आईवीपीएल ‘इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग’ ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से
आईवीपीएल के लिए नोएडा- ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर के युवाओं में जुनून
शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह- जदयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी करेंगे उद्घाटन
अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। बोर्ड आॅफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया ‘बीवीसीआई’ के तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर देश के पहले आईवीपीएल ‘इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग’ का रंगारंग आगाज आज यानि शुक्रवार से शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस आईवीपीएल में देश और विदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गेंद और बल्ले पर अपने हाथ आजमायेंगे।
बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि पहले बार हो रहे आईवीपीएल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह एवं जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी करेंगे। उद्घाटन समारोह शुक्रवार को शाम छह बजे होगा। इसके साथ ही हर दिन कोई न कोई विशेष अतिथि आईवीपीएल में मौजूद रहेंगे। किसी एक दिन बीवीसीआई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।
तैयारियां पूरी, उद्घाटन का इंतजार
प्रवीण त्यागी ने बताया कि पहले आईवीपीएल का आयोजन देहरादून होना था। लेकिन अंतिम समय में इसे ग्रेटर नोएडा स्थानांतरित करना पड़ा। समय कम होने के बावजूद सभी तैयारियां गुरुवार तक पूर्ण कर ली गई है। अब दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों को भी आईवीपीएल के शुरू होने का इंतजार है।
नेट पर पसीना बहा रहे क्रिकेटर
शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को पूरे दिन विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने नेट पर अभ्यास कर पसीना बहाया। इनमें प्रवीण कुमार, सुरेश रैना समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।
छह टीमों के बीच होगा देश का पहला आईवीपीएल
प्रवीण त्यागी ने बताया कि आईवीपीएल में देश भर की छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही है। इनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, मुंबई चैंपियन, रेड कार्पेट दिल्ली, राजस्थान लीजेंड, छत्तीसगढ़ वारियर्स एवं तेलंगाना टाइगर्स शामिल है।
एक दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीयक्रिकेटर ले रहे भाग
बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया कि हर टीम में अंतराष्टर्Ñीय क्रिकेटर शामिल है। इनमें प्रमुख रूप से क्रिस गेल, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, अनुरीत सिंह, हर्शल गिब्स, वीरेंद्र सहवाग, तिसारा परेरा, श्रीसंत, रजत भाटिया, परविंदर अवाना, सुदीप त्यागी, फिल मस्टर्ड, पीटर टैगो, क्रिस्टोफर मोफू, रिचर्ड पावेल, दिलशान मनुवीरा, मनप्रीत, एस्ले नर्स, रिचर्ड लेवी, मुनाफ पटेल, अभिमन्यु मिथुन, नमन ओझा, असगर अफगान, अभिषेक झुंनझुनवाला, गुरकीरत मान समेत अन्य है।
उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन मेजबान: रविंद्र त्यागी
उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीवीसीआई के उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि यूपीवीसीआई आईवीपीएल की मेजबान है। यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में आईवीपीएल को लेकर उत्साह है तथा सभी दिन- रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि अंतिम समय में हमें मेजबानी का अवसर मिला।