Dainik Athah

नकली कैंप लगाकर अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध निगम ने दर्ज कराई एफआईआर, नगर आयुक्त ने शहर वासियों से की जागरूक रहने की अपील


गाजियाबाद। नगर निगम/डूडा विभाग का नकली कैंप लगाकर जनता को मकान दिलाने व पथ विक्रेताओं को झांसा देने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर डूडा अधिकारी संजय पथरिया ने थाना मधुबन बापूधाम में मुकदमा दर्ज कराया है।दर्ज कराई एफआईआर में परियोजना अधिकारीसंजय पथरिया ने बताया कि संजय नगर सेक्टर 23 में पुलिस चौकी के सामने पानी की टंकी के परिसर में पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने का नकली कैंप अमित कुमार भटनागर पुत्र मुनीश कौशिक निवासी एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ द्वारा तथा उसके सहयोगियों द्वारा अवैध वसूली के लिए नकली कैंप लगाया गया, तथा आम जनमानस से पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने के लिए कहा साथ ही नगर निगम से मकान दिलाने का आश्वासन भी दिया और अवैध रूप से 500-500 रुपए वसूले गए। जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए दोषी के विरुद्ध एफआईआर की दर्ज कराई गईlगाजियाबाद नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम / डूडा विभाग द्वारा  किसी प्रकार का कोई कैंप सेक्टर 23 संजय नगर पुलिस चौकी के सामने पानी की टंकी परिसर में पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने हेतु नहीं लगवाया गया है। अवैध रूप से वसूली करने के लिए जिसके द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है।, डुडा विभाग के अन्य अधिकारियों व टीम को इस प्रकार की घटना पुनः शहर में घटित ना हो सचेत रहने के लिए चेतावनी भी दी गई है तथा आम लोगों से अपील की कि जिसे योजनाओं की बावत जानकारी चाहिए वह नगर निगम कार्यालय में डूडा विभाग आकर पड़ताल कर ले उसके बाद ही ऐसी योजनाओं का लाभ ल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *