किसान के साथ-साथ विज्ञान का भी सम्मान है :रामनरेश रावत
अथाह ब्यूरो
गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं पीवी नरसिम्हा राव तथा कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर स्वामीनाथन की को भारत रत्न दिए जाने की सूचना जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से मिली तो पूर्व विधायक रामनरेश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गाजियाबाद के किसानों को बधाई दी।
गढ़ से विधायक रहे रामनरेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा प्रतिभा और व्यक्तित्व का सम्मान किया है यही कारण है कि उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानो को सम्मान देने का काम किया है। श्री रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह गरीब परिवार में पैदा हुए और किसान के साथ उन्होंने वकालत भी की तथा गरीब पिछड़े और मजदूरों हित की लड़ाई लड़ते हुए प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों के हित के लिए आने को कार्य किया यही कारण है कि चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा भी कहा जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बनाए जाने पर भी रामनरेश रावत ने बधाई दी साथी साथ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर का यह किसान के साथ-साथ विज्ञान का भी सम्मान है।