
अथाह संवाददाता, मोदीनगर। दैनिक अथाह के संपादक अशोक ओझा की माताजी मीरा देवी ओझा के निधन पर उनके मोदीनगर स्थित निवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हैं। रविवार की शाम भाजपा नेता चौधरी रामवीर सिंह, प्रदीप त्यागी, विनोद यादव, बिक्रम सिंह बालियां, डॉक्टर बबली गुर्जर, रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, ईओ बड़ौत अनुज कौशिक, एनपी बंसल, संजय जैन, राज कुमार गुप्ता, चीकू मयंक शर्मा, अविनाश शर्मा, विनय त्यागी, अरुण तोमर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मीरा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया और अशोक ओझा को सांत्वना दी।शनिवार को आरएसएस के जिला प्रचारक प्रवीण कुमार, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, ने सुधीर चौधरी पगड़ी, टेम पाल, बीजेपी के जिला महामंत्री जितेंद्र चितोड़ा समेत अन्य ने मीरा देवी ओझा को श्रद्धांजलि दी और अशोक ओझा व अरविंद भाई ओझा को सांत्वना दी।