Dainik Athah

सीएम से मिले सांसद सत्यपाल सिंह, राज चौपला चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाने सहित कई प्रस्ताव रखे

अथाह संवाददाता

मोदीनगर।  बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह तोमर ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यो को कराये जाने के लिए विस्तार से चर्चा की lउन्होंने मीतली में मेडिकल कॉलेज- के निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने, जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत को विश्वविद्यालय स्तर पर अपग्रेड करने के लिए प्रबंध समिति द्वारा सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव को देकर घोषणा करने का आग्रह किया। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस को छपरौली में यमुना नदी पुल तक बढ़ाए जाने,. मोदी शुगर मिलो द्वारा गन्ने का भुगतान जल्द कराने और बागपत चीनी मिल की तीन गुना क्षमता निर्माण किए जाने की मांग की। सांसद ने बागपत जिले में औद्योगिक पार्क/क्षेत्र सृजित करना,सैनिक स्कूल मोदीनगर की प्रक्रिया तेज करने , केन्द्रीय विद्यालय निवाडी, मोदीनगर तथा  किनौनी, सिवालखास क्षेत्र की प्रक्रिया तेज करने, बागपत में एक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने, ग्राम दाहा में बालिका कॉलेज और  इंटर कॉलेज फुलेरा को डिग्री स्तर पर अपग्रेड करने की घोषणा जल्द करने, दिल्ली से कासिमपुर खेड़ी तक मेट्रो ट्रेन/आरआरटीएस शुरू करने,मुख्यमंत्री को पुरा महादेव स्थित परशुराम मंदिर के लोकार्पण एवं बागपत में लगने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक क्षमता के अमूल डेयरी प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया l    बागपत की मुख्य सड़कों का जल्द से जल्द चौड़ीकरण करने ,जैसे (नैथला-लुहारी-बोहला,बागपत-मुरादनगर, ककड़ीपुर से -ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर तक नहर की पटरी, कमाला स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये l चंदनहेड़ी आश्रम पद्धति स्कूल का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर जल्द से जल्द शुरू करने lमोदीनगर राज चौपले पर फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू करने lपुरा महादेव से नावले की कोठी (NH58) तक मार्ग  का चौड़ीकरण करने जैसी महत्वपूर्ण मांगो को सीएम के समक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *