Dainik Athah

Ghaziabad: डीएम ने दिए निर्देश जिले में घटेंगे कंटेनमेंट जोन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद (Ghaziabad) ।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के बाद अब कंटेनमेंट जोन कम किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक कंटनमेंट जोन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा रिपोर्ट के बाद प्रशासन निर्णय लेगा। कंटेनमेंट जोन कम होने से स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वर्तमान में जिले में 359 कंटेनमेंट जोन में 943 एक्टिव मरीज हैं। यहां आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर प्रत्येक गतिविधि पर रोक है।

थानावार कंटेनमेंट जोन की स्थिति

थाना – कटेनमेंट जोन – एक्टिव केस

  • कविनगर 30 – 165 सिहानी गेट: 53-159
  • साहिबाबाद: 29 – 118 लिकरोड: 04-19
  • इंदिरापुरम: 80 – 141 कौशांबी: 35-57
  • कोतवाली: 10-42 विजयनगर: 23-88
  • खोड़ा: 07 – 20 टीलामोड़: 02-07
  • मसूरी: 04 – 29 मुरादनगर: 24-25
  • मोदीनगर: 36 – 46 भोजपुर: 06-07
  • निवाड़ी: 01 – 01 लोनी: 05-05
  • लोनी बॉर्डर: 03 – 05 ट्रोनिका सिटी: 01-01
  • टीला मोड़: 06 – 08 कुल योग: 359- 943

सबसे बड़े जोन पीएसी 41वीं वाहिनी व नीति खंड इंदिरापुरम: वर्तमान में जिले में सबसे बड़े कंटेनमेंट जोन पीएसी 41वीं बटालियन और नीतिखंड इंदिरापुरम हैं। पीएसी में 207 मकान और 931 निवासी हैं।

इनमें 19 लोग संक्रमित हैं। नीतिखंड में 425 मकान और 17000 निवासी हैं, यहां 12 व्यक्ति संक्रमित हैं। सबसे छोटा कंटेनमेंट जोन कमला नेहरूनगर में इंडियन पोस्टल एकेडमी है। यहां पर तीन मकानों में 15 निवासी रहते हैं और एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।

जिले में घटा कोरोना वायरस का संक्रमण: डीएम

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण घटा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को कंटेनमेंट जोन की समीक्षा के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद संख्या घटाने पर विचार किया जाएगा।

Ghaziabad————————————————-Ghaziabad


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *