Dainik Athah

पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर नगर निगम में कार्यवाही तेज

प्राप्त हुए 767 फॉर्म, अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों से की समीक्षा

थाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना की कार्यवाही तेज कर दी गई है । जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा टेक्निकल टीम, समस्त जोनल प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई।, बैठक में प्राप्त 767 फॉर्म की सत्यापन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिसमें अंतिम स्तर तक जाकर प्राप्त फार्म पर सत्यापन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंlअपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर कार्यवाही तेज कर दी गई है जिसमें 18 प्रकार के शिल्पकार एवं कारीगर जैसे कारपेंटर, नाव बनाने वाला,अस्त्र बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार मोची, राजमिस्त्री, चटाई झाड़ू बनाने वाला, पारंपरिक गुड़िया व खिलौने बनाने वाला, नाई, धोबी, दरजी, मछली का जाल बनाने वाला, मालाकार को प्रथम चरण में एक लाख तथा दूसरे चरण में 2 लाख का लोन 5% ब्याज के साथ योजना के तहत दिया जाएगा, जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम सत्यापन का कार्य कर रही है लगभग 102 पात्रों का सत्यापन हो चुका है, संबंधित सभी टीम को दो दिन के भीतर अन्य का भी सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं, शिल्पकार तथा कारीगर के लिए यही योजना लाभदायक होगीlपीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आने वाली कैटेगरी का कार्य कर रहे शिल्पकार तथा कारीगरों से जोनल प्रभारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी लेकर सत्यापन का कार्य कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *