Dainik Athah

22 जनवरी की अभूतपूर्व दीपावली होगी सनातनी इतिहास के पन्नों में दर्ज : संजीव गुप्ता


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लगभग पांच सौ वर्षों के पश्चात अयोध्या में बना रहे भव्य एवं दिव्य श्रीराम जी के मंदिर में उनके बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से गदगद व भावुक होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के प्रमुख उद्योगपति संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले पांच सौ सालों में हमारे पूर्वजों ने हमारे आराध्य भगवान श्री रामजी के मंदिर निर्माण के लिए जो अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं?। उनका फल हमारे जीवनकाल में भगवान श्रीराम जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर के रूप में अयोध्या में प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानव जाति का अस्तित्व केवल आस्था और विश्वास पर ही टिका हुआ है। इसलिए भौतिक उन्नति के साथ-साथ आध्यात्मिक रास्ते पर भी लगातार चलते रहने से ही हमारे जीवन मूल्यों की रक्षा होती है। इसलिए 22 तारीख को सभी देशवासी हर्षोल्लास व भक्ति भावना में लीन होकर, अपने घरों व आसपास के पूजा स्थलों पर जाकर पूजापाठ करें। तथा नए वस्त्र धारण करें और त्योहार मनाते हुए अपने घरों में पकवान आदि बनाये तथा शाम को दीपोत्सव मनाते हुए अपने आसपास के लोगों को प्रसाद रूपी मिठाइयां भी बाटें तथा इस दिन को एक यादगार दीपावली के रूप में मनकर इतिहास के पन्नों में दर्ज कारायें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *