Dainik Athah

उपभोक्ता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: राकेश कुमार सिंह

  • फार्मेसियों का निरीक्षण करते हुए प्रति माह कम से कम 10 सेम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजें
  • गौशालाओं में गौवंशों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिएः जिलाधिकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिलावटी, नकली एवं भ्रामक
( आयुर्वेदिक एवं यूनानी ) औषधियों की रोकथाम और जनपद स्तरीय अनुश्रवण का गौवंश संरक्षण के सम्बंध में संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने मिलावटी, नकली एवं भ्रामक ( आयुर्वेदिक एवं यूनानी ) औषधियों की रोकथाम के सम्बंध में डॉ.अशोक कुमार राना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में 60 फार्मेसी हैं जिनका निरीक्षण करते हुए प्रति माह कम से कम 10 सेम्पल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम, एसडीएम सहित अन्य कोई ना कोई सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। उपभोक्ता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस बात का विशेष ध्यान रहें सैम्पलों की जांच में कमी पाए जाने पर सम्बंधित फार्मेसी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। पशु चिकित्सकों को आदेशित किया गया कि वह समय-समय पर नियमानुसार गौवंशों की जांच करें। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, सीवीओ डॉ.एसपी पाण्डेय, सभी उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *