Dainik Athah

न कहीं अलाव जल रहे, न रैन बसेरों की व्यवस्था: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में चल रही शीत लहर और भीषण ठंड से आम जनता त्रस्त है। तापमान लगातार गिर रहा है। सर्दी का सितम जारी है। लेकिन सरकार ने ठंड और सर्दी से बचाव के लिए कोई भी उपाय नहीं किया है। न कहीं अलाव जल रहे हैं और न रैन बसेरों की व्यवस्था है। गरीबों का बुरा हाल है। सर्दी और ठंड से लोग बेबस हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं और कई सामाजिक संगठनों ने गरीबों को कंबल बांटे लेकिन सरकार की तरफ से कहीं कोई कंबल वितरण और सर्दी से बचाव का कोई प्रभावी कार्य नहीं हुआ। सरकार गरीबों को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है। इलाज के अभाव में मरीजों की जान जा रही है। सरकार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अभी पिछले दिनों वेंटिलेटर के अभाव में लखनऊ ट्रामा सेंटर में मरीजों की मौत हो गई। उसके पहले भी राजधानी के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के अभाव में मरीज की मौत की खबरें लगातार आती रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *