बागपत के ग्राम ईसापुर में चौधरी रामवीर सिंह का सम्मान समारोह एवं सभा आयोजित
सांसद बनकर बागपत क्षेत्र का विकास करेंगे :रविंद्र त्यागी
सीआरएस फंड से पूरे गांव की तालाबों का शुद्धिकरण कराया। गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई
पैतृक गांव की जमीन को दान दे दिया जिसमें भविष्य में खेल के लिए स्टेडियम तैयार होगा
अथाह संवाददाता
बागपत। ग्राम ईसापुर में चौधरी रामवीर सिंह इंजीनियर के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं ग्राम ईसापुर व आसपास के ग्रामवासी ने सम्मान करते हुए उनके जीवन और कार्य शैली के बारे में विस्तार से बताया। बागपत सांसद क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में सम्मान समारोह के दौरान चौधरी रामवीर सिंह इंजीनियर का अभिनंदन करते हुए बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने संबोधन में कहा की रामवीर सिंह मेरे साथ करीब 20 वर्षों से साथ व्यापार किया है मैं रामवीर सिंह को बहुत अच्छी तरह जानता हूं यह एक ईमानदार और भले व्यक्ति हैं इनकी सोच बहुत आगे की सोच है और इनका विजन बहुत बड़ा है अगर हाई कमान रामवीर सिंह को संसद का प्रत्याशी बनती है तो यह हमारे मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी बहुत सौभाग्य की बात होगी रामवीर सिंह जिस प्रकार अपने व्यापार में सफल हुए हैं और उनकी सोच बहुत आगे की है हमें उम्मीद है कि वह इस क्षेत्र के सांसद बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे ।
सम्मान समारोह एवं सभा को संबोधित करते हुए चौधरी रामवीर सिंह ने राजनीति में आने के कारण के बारे में बताया रामवीर सिंह एक साधारण किसान परिवार से आए हुए व्यक्ति हैं, जिन्होंने गांव में रहकर अपनी शिक्षा प्रारंभ कि व बड़ौत से से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उत्तर प्रदेश जल निगम में इंजीनियर सेवाएं दी 2004 में उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम से स्वक्छिक retirement, लिया थी और अपना व्यापार शुरू किया। आज की तारीख में रामवीर सिंह उत्तर प्रदेश के गिने-चुने सफल व्यापारियों में गिने जाते हैं इस मुकाम तक पहुंचकर रामवीर सिंह के मन में अपने ग्राम अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ करने का इच्छा उत्पन्न हुई इसकी शुरुआत उन्होंने अपने गांव सिरसाली से अपनी कंपनी के सीआरएस फंड से पूरे गांव की तालाबों का शुद्धिकरण कराया। गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाई, अपनी पैतृक गांव की जमीन को दान दे दिया जिसमें भविष्य में खेल के लिए स्टेडियम तैयार होगा। यह एक उनका अपना जो भविष्य में राजनीति करना चाहते हैं उसका एक मॉडल थाऔर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोग जो राजनीति में आते हैं और अपनी दावेदारी के लिए ऊपर से अप्रोच कर कर अपनी टिकट का प्रयास करते है पर मेरा तरीका दूसरा है मैं अपने क्षेत्र में गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क करके अपना विकास का मॉडल लोगो के सामने रख रहे है और इसके बाद सबका समर्थन मांग कर यह तरीका अपना रहा हूं कि आप सभी बागपत सांसद छेत्र के निवासी मेरा टिकट मांगे अगर हाई कमान ने मुझको टिकट दिया तो में संसद के रूप में तीनों विधानसभा क्षेत्र का बराबर का विकास कार्य करूंगा और एक बड़ी घोषणा उन्होंने की सांसद के रूप में जो वेतन या भत्ता मिलता है में उसको भी छेत्र के विकास में लगाऊँगा। इस सभा का आयोजन मुख्यत विपिन कुमार चौधरी बॉबी ने किया। इस सभा में विक्रम सिंह बालियान प्रवीण कुमार रविंद्र सिंह प्रवीण चौधरी विपिन सिरोही अनुज मलिक ग्राम प्रधान ईसापुर सोनवीर मलिक पूर्व प्रधान ईसापुर सोनपाल मलिक पूर्व प्रधान ईसापुर पंकज तेवतिया विक्रांत गहलोत अतुल तेवतिया एवं भोजपुरी से अनिल गुर्जर दीपक दहिया अनुभव दहिया कपिल कुमार दीपक गहलोत तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।