चेयरमैन ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
अथाह संवाददाता
लोनी। बुधवार को लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के कई वार्डों को करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी,जहां विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने चेयरमैन रंजीता धामा का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार जताया । सर्वप्रथम रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में पहुंचकर तकरीबन 75 लाख रुपयों के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उदघाटन किया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड 44 में तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपयों के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। वहीं वार्ड 29 में तकरीबन तीस लाख और वार्ड 48 में तकरीबन 90 लाख रुपयों के विकास कार्यों का उदघाटन किया। इस दौरान रंजीता धामा ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार हम पिछले 15 सालों से लोनी को सुंदर और विकसित बनाने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही हम अपने इस प्रयास में पूरी तरह से सफल भी हो जाएंगे।
आज हमारे विपक्ष के कुछ लोग हमारे कामों को भी अपना बताने से नहीं चूक रहे और लोनी के लिए उनकी कोई उपलब्धि आज तक नहीं है लेकिन फिर भी वह हमारे कामों का श्रेय लेने से पीछे नहीं हटते। लेकिन हम सिर्फ झूठे वादे या चुनावी दावे नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं और हमारा संकल्प लोनी को विकसित बनाने का है जिसे कि आप लोगों के आशीर्वाद से हम जल्द ही पूरा कर लेंगे। इस अवसर पर सुरेश चौधरी सरफराज सुधीर तोमर मकसूद बाबू सदर उदय बबलू यादव महावीर मास्टर जी संजय दीक्षित कपिल मालिक जिलेदिन विकास जयप्रकाश कैलाश चौहान ईश्वर वकील ममता शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे