राज्यमंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में प्रदेश के, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। राज्यमंत्री के आगमन पर जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान आरटीई के तहत स्कूलों द्वारा दाखिले ना लेना, विद्युत विभाग, जीडीए, नगर निगम, पुलिस कमीश्नरेट सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। राज्य मंत्री ने आर टी ई के तहत दाखिले ना लेने वाले मामले को गम्भीरता से लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 07 स्कूलों के नाम दिए गए जिन्होने बहुत कम दाखिले लिए, जिनमें डीपीएस मेरठ रोड़, डीपीएस साहिबाबाद लोनी, सेठ आनन्द जयपुरिया स्कूल वसुन्धरा, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन, शम्भू दयाल ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयानन्दनगर, गुरूकुल द स्कूल डासना रोड़, सी0पी0 आर्य पब्लिक स्कूल स्वर्ण जयंतीपुरम थे। इन सभी स्कूलों के प्रधानचार्य या कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं आया था, जिस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से सभी स्कूलों के खिलाफ स्पष्टीकरण के नोटिस भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूलों से आए हुए प्रतिनिधियों को स्पष्टता से कहा कि आरटीई के तहत चयनित विद्यार्थियों का दाखिला लेना जरूरी है। स्कूल वालों को विद्यार्थियों के कागज जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य किसी भी दस्तावेज में कोई कमी हो तो उसके लिए आप बीएसए से सम्पर्क करें, जांच का अधिकार अधिकारियों को है ना कि स्कूलों को। हमें किसी भी प्रकार का निर्णय लेना पड़े, हम लेंगे किन्तु आरटीई के छात्रों को दाखिला जरूर दिलाएंगे। इसलिए स्कूल प्रबंधक आरटीई के तहत दाखिला जरूर लें।विद्युत विभाग के अधिकारी शासनादेश के बाद ही कोई वसूली की कार्यवाही करें, जो कि सभी के लिए हो। इसके साथ ही जीडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉ.मंजू शिवाच विधायक मोदीनगर, धर्मेश तौमर विधायक धौलाना, सतपाल प्रधान जिलाध्यक्ष भाजपा, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा एवं प्रशासनिक अधिकारियों में अजय कुमार मिश्र पुलिस कमिश्नर, राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी, विक्रमादित्य सिंह मलिक नगरायुक्त, डॉ.भवतोष शंखधर सीएमओ, गम्भीर सिंह एडीएम सिटी, विवेक कुमार श्रीवास्तव एडीएम एफआर, तीनों तहसीलों के एसडीएम, ओपी यादव बीएसए, राजेश श्रीवास विद्यालय निरीक्षक, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।