वादा खिलाफी होने पर 30 से फिर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। डम्पिग ग्राउंड हटाओ, अन्यथा हमें हटाओ अभियान के अन्तर्गत नगर निगम गाजियाबाद के विरुद्ध विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद एवं डंपिग ग्राउंड हटाओ समिति पाईप लाईन रोड़ भिक्कनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्व निर्धारित विशाल ग्रामीण पंचायत के बाद नगर निगम अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। पंचायत का आयोजन पाईंप लाइन रोड मकरेडा महमूदाबाद में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पाइप लाइन रोड क्षेत्र की महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों ने भाग लिया।
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया ने बताया कि पंचायत में नगर निगम गाजियाबाद के नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, संयुक्त आयुक्त ओमप्रकाश एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार एवं कार्यरत कंपनी प्रतिनिधि पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को मौखिक एवं लिखित में आश्वासन दिया कि भविष्य में पाईप लाईन रोड़ क्षेत्र के किसी भी गांव में किसी भी जगह कूड़ा डंप नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही इस आंदोलन के दौरान ग्रामीणों के विरुद्ध हुई एफआईआर को पुलिस द्वारा एफआर लगा कर निरस्त कर दिया जायेगा। कूड़ा डंप किये जाने से बने पहाड़ को आठ माह की समयावधि में समाप्त कर दिया जायेगा, डंप किये जा रहे कूड़े की मात्रा कम करते हुए एवं एनजीटी के मानकों एवं प्रावधानो का पालन करते हुए तीन माह की समयावधि के बाद कूड़ा डंप नहीं किया जायेगा।
इसके साथ ही नगर निगम गाजियाबाद के कूड़े के वाहनों के द्वारा पाईप लाईन रोड़ सहित क्षेत्र के अन्य कच्चे/ पक्के सम्पर्क मार्ग जो क्षतिग्रस्त कर दिये गये है उनका पुन: निर्माण एवं मरम्मत का कार्य दो माह की समयावधि में पूर्ण कर दिया जायेगा साथ ही नाले का पानी जो पूर्णतया प्रदूषित हो चुका है एवं किसानों की फसलों एवं ग्रामीणों को भयंकर बीमारियों से ग्रस्त कर रहा है उससे बचाव की व्यवस्था मात्र दो माह में कर दी जायेगी। कूड़े के वाहन बिना ढके एवं पाईप लाईन रोड़ पर लाईन लगाकर नहीं खड़े होंगे, उसके लिए पार्किंग की व्यवस्था एवं धुल उड़ने नहीं पाये इसके लिए पानी का छिड़काव आवश्यकतानुसार किया जाता रहेगा। उपरोक्त सभी मांगों पर जनता के समक्ष आश्वासन मिलने पर सहमति जताते हुए समिति ने अपना आंदोलन इस शर्त पर स्थगित किया कि यदि नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कही भी वादा खिलाफी की गई तो 30 से पुन: आन्दोलन से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
पंचायत में बबली गुर्जर एवं राहुल प्रधान (जन संघर्ष मोर्चा) जिला सदस्य एवं सपा नेता विकास यादव, किसान नेता सुधीर चौधरी (रहीसपुर), बबली कसाना (किसान एकता संघ) कुंवर अय्यूब अली एडवोकेट, पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य (प्रदेश सचिव सपा), ममता चौधरी (जिलाध्यक्ष महिला भाकियू), मनोज नागर (राष्ट्रीय महासचिव भाकियू चढूनी), अरविंद हूण (हापुड़), नितिन प्रधान (इकला), चैयरमेन अमरजीत बिड्डी (रालोद), मनोज त्यागी (जिला युवा अध्यक्ष भाकियू), पूनम पंडित (संयुक्त किसान मजदूर संगठन), समाजसेवी रुपचंद नागर, रालोद के वरिष्ठ नेता सतेन्द्र तोमर, प्रमोद शर्मा (भाकियू अध्यक्ष नोएडा) आदि ने विचार व्यक्त किए।
समिति की ओर से समिति की महिला ब्रिगेड अध्यक्षा वन्दना चौधरी, समिति सह सचिव शिवराज त्यागी, संरक्षक अजय पाल प्रमुख, मन्तराम नागर, डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति पाईप लाईन रोड़ मुरादनगर के सचिव कृष्ण देव आर्य प्रधान (मकरेड़ा), पप्पू चौधरी (भिक्कनपुर) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पंचायत में पधारे सभी सहयोगियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। विशाल ग्रामीण पंचायत की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आजाद प्रमुख एवं संचालन बीसी बंसल एडवोकेट ने किया।