भूमाफियाओं में निगम का भय, नगर आयुक्त के नेतृत्व में जारी है सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का अभियान
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम ने सितंबर माह से अब तक लगभग 141 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो रही है। शहर में निगम की भूमि को खाली करने का कार्य तेजी से चल रहा है, संपत्ति विभाग की टीम को समय-समय पर नगर आयुक्त मोटिवेट करने का कार्य भी कर रहे हैं।, गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग द्वारा लगभग 26000 वर्ग मीटर जमीन 3 माह में कब्जा मुक्त कर चुका हैlनगर आयुक्त के द्वारा भूमाफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर निगम की योजनाओं को लागू करने के लिए प्लान कर रहे हैं शहर हित में निगम की जमीन का सही सदुपयोग हो इस पर संबंधित अधिकारी गण संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं, महापौर सुनीता दयाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है कई विवादित भूमि पर भी पैमाइश कर समस्याओं के समाधान का कार्य भी चल रहा है जिसमें नगर आयुक्त द्वारा त्वरित कार्यवाही कराई जा रही हैl