Dainik Athah

10129.85 मीट्रिक टन हुई ज्वार की खरीद

  • योगी सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया से किसानों को किया गया 2834.77 लाख का भुगतान
  • हाइब्रिड ज्वार का समर्थन मूल्य 3180 व ज्वार मालदांडी का 3225 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
  • श्रीअन्न के प्रोत्साहन पर मोदी-योगी सरकार की विशेष नजर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
योगी सरकार श्रीअन्न (मिलेट्स) के प्रोत्साहन पर पूरा ध्यान दे रही है। अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत योगी सरकार ने जहां श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन कर किसानों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, वहीं आमजन को भी श्रीअन्न के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत योगी सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया से 10129.85 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद की जा चुकी है। इस मद में किसानों को 2834.77 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं योगी सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए हाइब्रिड ज्वार का समर्थन मूल्य 3180 व ज्वार मालदांडी का 3225 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है।

कानपुर में 1165.80 मीट्रिक टन की खरीद
आठ संभाग में 10129.85 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई। इसमें सर्वाधिक खरीद कानपुर संभाग के अंतर्गत की गई। यहां 8078.05 मीट्रिक टन की खरीद हुई। इसमें भी कानपुर नगर में 3272.70 व कानपुर देहात में 4805.35 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई। झांसी संभाग में यह खरीद 1165.80 मीट्रिक टन हुई। राजधानी लखनऊ संभाग में 482.65 व चित्रकूट संभाग में 357.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई।

किसानों को किया गया साढ़े 28.34 करोड़ का भुगतान

मोटे अनाज ज्वार के लिए किसानों को योगी सरकार की तरफ से समय से भुगतान भी किया जा रहा है। ज्वार के मद में अब तक आठों संभागों के किसानों को 2834.77 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अन्य संभागों में भी तेजी से मक्का खरीद जारी है। फिलहाल 31 दिसंबर तक ज्वार खरीद होगी। वहीं कानपुर (नगर-देहात) के 11 क्रय केंद्रों से 1654 किसानों को अब तक 2262 लाख और झांसी संभाग में 335.093 लाख से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *