Dainik Athah

विकसित संकल्प यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। ग्राम फिरोजपुर कैथवाड़ी व ग्राम मिलक रावली में मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल व ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों नरेशपाल, सोहनपाल, उर्मिला, रामपाल, रूगानपाल, नरेंद्र, अरविंद, राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। जिसमें से किसान नरेशपाल, सोहनपाल, रूगानपाल, नरेंद्र ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को खेती करने में सहायता मिलती है। किसान देवेंद्र ने कहा कि सॉयल टेस्टिंग के द्वारा उन्हें फसल उर्वरक की मात्रा जानने में मदद मिली जिससे बहुत लाभ प्राप्त हुआ।

ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के स्प्रे का प्रदर्शन किसान हरनाथ, श्योराज के सरसो व गेहूं के खेत पर किया गया। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – तेरा जलवा जलवा, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *