- 15 से 31 दिसम्बर तक चलाया जायेगा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
- सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 5ई को आत्मसात करें: राकेश कुमार सिंह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके मद्देनज़र आईएमएस यूनिवर्सिटी कैम्पस सभागार, डासना में मुख्य अतिथि केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री वी.के.सिंह एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थित में द्वीप प्रज्जवलत कर मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ (प्रवर्तन) के०डी० सिंह गौर द्वारा परिवहन विभाग के कार्यकलापों और आगामी रणनीतियों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा उनकी पुस्तक ‘सड़क सुरक्षा: एक समाज वैज्ञानिक अध्ययन’ का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वी के सिंह ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 5ई को आत्मसात करना होगा। 5ई यानि एज्युकेशन—नियमों की जानकारी के लिए शिक्षा जरूरी, इंजीनियरिंग—सड़कों की बनावट और उसके साईन बोर्ड सही होने चाहिए, एनफोर्समेंट—पुलिस द्वारा कार्यवाही, इमरजेंसी—घायलों की त्वरिक कार्यवाही से मदद और एनवायरनमेंट—सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का माहौल बनाना होगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि वी के सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को ‘सड़क सुरक्षा’ शपथ दिलायी गयी।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद तथा पुलिस उपायुक्त (नगर) द्वारा परिवहन विभाग के दो इण्टरसेप्टर एवं एक पब्लिस्टिी वैन एवं स्वास्थ्य विभाग की 09 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।