Dainik Athah

17 से डंपिंग ग्राउंड के पास होगा अखंड महायज्ञ, 31 से रोके जायेंगे कूड़े के वाहन

  • पाईपलाईन रोड से डंपिंग ग्राउंड हटाने के विरोध में चरणबद्ध रूप से चलाया जायेगा आंदोलन
  • विकास संघर्ष समिति की ग्रामीण पंचायत में लिये गये निर्णय
  • डंपिंग ग्राउंड हटाओ समिति का किया गया गठन

अथाह संवाददाता
मुरादनगर।
पाइप लाइन रोड के किनारे गाजियाबाद नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आयोजित ग्रामीण पंचायत में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर से डंपिंग ग्राउंड के पास अखंड महायज्ञ किया जायेगा और इसके बाद भी कूड़ा डालना बंद नहीं किया तो 31 से कूड़े के वाहनों को रोकने का काम किया जायेगा।

रविवार को विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद के तत्वावधान में गांव भिक्कनपुर (मुरादनगर) के शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण पंचायत का आयोजन किया गया। लगभग तीन घंटे चली पंचायत में सर्व सम्मति से आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार की गई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सर्व प्रथम एक समिति का गठन डंपिंग ग्राउंड हटाओ समिति पाईप लाईन रोड़ मुरादनगर के नाम से किया गया, जिसका संरक्षक अजय प्रमुख (भिक्कनपुर) अध्यक्ष, मीनू चौधरी प्रधान को सचिव, कृष्ण देव आर्य प्रधान (मकरेड़ा) एवं डा. जय श्री बंसल एवं वन्दना चौधरी को उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह त्यागी एवं ब्रज पाल निमेश को सह सचिव बनाया गया है। साथ ही 15 सदस्यीय कार्यकारिणी में संदीप चौधरी, बिट्टू चौधरी, नितिन नेता, डॉ विक्रांत चौधरी, अरविंद चौधरी, विनय खारी, अजय कुमार, लाला, अरविंद प्रधान, संजय चौधरी, दक्ष नागर, सुमित चौधरी, राहुल फौजी, रजनीश त्यागी, राहुल चौधरी आदि शामिल हैं।

विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया ने बताया कि आंदोलन की प्रथम कड़ी में डंप्ािंग ग्राउंड हटाओ अभियान चलाया जाएगा। जन जागरण अभियान के अन्तर्गत गांव स्तरीय पंचायतें की जायेगी एवं 17 दिसम्बर से कूड़ा डम्प स्थल के समीप पाईप लाईन रोड़ पर अखंड महायज्ञ किया जायेगा जिसमें प्रतिदिन एक लाख आहुति दी जायेगी। ‘कूडा हटाओ अन्यथा हमें हटाओ’ की चेतावनी के साथ यदि 10 दिन में कूड़ा डम्प किया जाना बंद नहीं किया गया तो 31 दिसंबर को डंपिंग ग्राउंड के पास विशाल ग्रामीण पंचायत की जायेगी जिसके बाद किसी भी कूड़े के वाहन को पाइप लाइन क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जायेगा।

पंचायत की अध्यक्षता डा. राजेन्द्र कलकल (भिककनपुर) एवं संचालन कृष्ण देव आर्य प्रधान (मकरेड़ा) ने किया एवं विनय खारी सैंथली, सीताराम शर्मा, डॉ जय श्री बंसल, ब्रज पाल निमेश, वन्दना चौधरी,मां मन्तराम नागर, शिवराज त्यागी, नितिन नेता,दक्ष नागर, रजनीश त्यागी, अरविंद उर्फ पप्पू प्रधान, मीनू चौधरी,अजय, डॉ विक्रांत चौधरी. राहुल फौजी, राहुल चौधरी, महावीर सिंह,अरुण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। ग्रामीण पंचायत में पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिस पर एसीपी ने आश्वासन दिया कि वे इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *