Dainik Athah

दृढ़ संकल्प से विपरीत परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है: जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस
  • शिक्षा के माध्यम से ही समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता हैं: राकेश कुमार सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पां अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह और नाजिर श्री प्रमोद कुमार ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए कि दृढ़ संकल्प से विपरीत परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने शिक्षित होकर ही समाज में फैली अनेक कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया है। शिक्षा के माध्यम से ही जात—पात, ऊंच—नीच के भेदभाव की कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता हैं। इसलिए सभी को शिक्षित बनना चाहिए और जो सामर्थ्य हैं उन्हें धन के अभाव में शिक्षा न ग्रहण करने वालों को शिक्षित कराना चाहिए। शिक्षा से ही समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने बहुत ही कठिन परिस्थियों में शिक्षा ग्रहण की हैं। उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में उनके पिता एवं उनके सहयोगियों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसका सद्पयोग किया जिसका लाभ पूरे देश को मिल रहा है।कार्यक्रम मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, एसडीएम सदर विनय कुमार ​सिंह, एसीपी पुलिस प्रशासन, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *