Dainik Athah

जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण किया जाएं निस्तारण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर शिकायतकर्ता महिला को शेष मुआवजा दिलाने के दिए आदेश

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जनसुनवाई के लिए शिकायतकर्ताओं का जमावाड़ा लग गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी सभागार में सभी लोगों की क्रमवार तरीके से शिकायतें सुनी। जिसमें राजस्व विभाग, नगर निगम, बैंक, जीडीए सहित अन्य विभागों से सम्बंधित ​समस्याओं को लेकर प्रार्थियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिए। जिलाधिकारी के समक्ष कुछ लोगों द्वारा जीडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों की जमीन के मामले भी आएं, जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर निगम को कब्जे के मामले से अवगत कराया तथा नगर निगम सहित अन्य विभागों के जमीन पर कब्जे के मामले पर आदेश दिये कि यथाशीघ्र ही जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। एक ग्राम के नाम बदलने के लिए एक अपील आई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नाम परिवर्तन हेतु होने वाली सभी आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण करने के पश्चात सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क करें। वहीं एक महिला द्वारा​ शिकायत की गई कि उनकी जमीन का पूर्व में मुआवजा मिल चुका हैं और अब सरकार द्वारा मुआवजा बढ़ाया, जो कि उन्हें नहीं मिल रहा हैं। जिलाधिकारी ने गरीब महिला की गुहार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एमडीएम एल0ए0 एवं सम्बंधित अधिकारी को बुलाया और मुआवजा ना देने का कारण पूछा, जिलाधिकारी ने कहा कि जब इनके कागजों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है तो इन्हें मुआवजा दिया जाए। उन्होने कहा कि महिला को त्वरित कार्यवाही करते हुए बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सैकड़ों लोगों की शिकायतीपत्र देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *