अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में दिन प्रतिदिन खराब हो रही वायु की गुणवत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया हैं कि प्री से कक्षा नौ तक के सभी बोर्ड की कक्षाएं 10 नवंबर तक आफलाइन संचालित नहीं होगी। दिल्ली एनसीआर में रविवार को ग्रेप चार लागू किया गया था। ग्रेप चार के नियम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्कूल आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते है। कक्षा 10 से 12वीं तक की कक्षाएं आफलाइन ही संचालित की जाएगी। कुछ स्कूलों ने पहले ही आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है।
दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ”बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया है जबकि सोमवार शाम चार बजे एक्यूआई 421 दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आने के बावजूद पीएम2.5 (सूक्ष्म कण जो सांस लेने पर श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं) की सांद्रता 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से सात से आठ गुना अधिक रही। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित स्वस्थ सीमा (15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से 30 से 40 गुना अधिक है। गाजियाबाद में एक्यूआई 338, गुरुग्राम में 364, नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 439 और फरीदाबाद में 382 दर्ज किया गया।