सीएम योगी ने डॉ. रमन सिंह के लिए रोड शो कर मांगा जनसमर्थन
अथाह संवाददाता
राजनांदगांव। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनांदगांव सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के लिए रोड शो कर समर्थन की अपील की। राजनांदगांव की सड़कों पर हजारों महिलाओं, पुरुष, बच्चों ने योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। उत्साहित कार्यकतार्ओं ने सड़क से ही सीएम योगी को रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।
यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो घोषणा की थी कि पहले ननिहाल में मंदिर का निर्माण होगा। जब ननिहाल में मंदिर निर्माण होगा तो यूपी में डबल इंजन की सरकार आएगी और राम मंदिर का निर्माण होगा। डॉ. साहब जब सीएम थे तो रायपुर में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ था। राम मंदिर के उद्घाटन में मुझे आने का सौभाग्य मिला था। 2017 में यूपी में डबल इंजन की सरकार आई तो पीएम मोदी के कारण 500 वर्षों की समस्या का समाधान हुआ। मंदिर बन रहा है, जनवरी में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। रामलला का अपने मंदिर में विराजमान होना मतलब रामराज्य की घोषणा।
रोड शो में बुलडोजर, गूंजे- जो राम को लाए हैं
योगी आदित्यनाथ के रोड शो में माफिया के दमन का प्रतीक बना बुलडोजर भी खड़ा रहा। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता कमल का फूल लेकर योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते दिखे। सीएम योगी ने भी कार्यकर्ता पर पुष्प बरसाकर उसका हौसला बढ़ाया। वहीं रोड शो के दौरान जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत, राम जी की सेना चली, राम जी की निकली सवारी, एक ही नारा-एक ही नाम, जयश्रीराम जयश्रीराम राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के रोडशो में गूंजता रहा। राजनांदगांव के लोगों ने ‘योगी जी को जयश्रीराम’ कहकर अभिवादन किया।