Dainik Athah

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में हिंदू दलों का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

– हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए थे हिंदू संगठनों से जुड़े लोग
– प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला मुख्यालय में मौजूद रहा
– तीन दिनों की चेतावनी के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र तोमर के समर्थन में हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस की कार्रवाई को बेबुनियादी बताते हुए, हिंदू समाज के आहत होने की बात कही। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों के साथ-साथ व्यापारी व अन्य जिलों से आए हुए धार्मिक संगठन से जुड़े लोग भी शामिल रहे।मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय को पुलिस ने  भारी संख्या में जवान तैनात कर छावनी बना दिया था किंतु उसके बावजूद भी हिंदू संगठन के हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए उसे वापस करने की मांग की।

इस दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी गंभीर सिंह को सौंपा। मुख्यालय पर घंटे धरना प्रदर्शन चला रहा इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिंकी चौधरी ऑफ भूपेंद्र तोमर ने यातायात पुलिस का विरोध इसलिए किया था क्योंकि यातायात पुलिस ने एक वहां पर जय माता दी लिखा हुआ था और उसका चालान काट दिया था जबकि आदेश जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहनों का चालान काटना था। इसके विरोध में पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर और गुंडा एक्ट लगने की करवाई की है जिस पर हिंदू धर्म से जुड़े लोग आहत हुए हैं । उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सनातन धर्म एवं हिंदुओं के हित की सरकार चल रही है उसके बावजूद धार्मिक वाक्य लिखे जाने पर चालान काटना कहां तक उचित है।

बता दे की हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यू की अनुमति मांगी है। पिंकी चौधरी ने लिखा है कि वह पिछले 25 साल से हिन्दुत्व के लिए लड़ रहे हैं। इस दौरान सपा बसपा की सरकार रही मगर उन्होनें कभी हिन्दुत्व की राह नहीं छोड़ी। लव जिहाद में फंसी हर बहन बेटी की सहायता की। दिल्ली एनसीआर में हो रही गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किया। इन सब कार्यों के चलते उन पर केस लगा दिए गए। हाल ही गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। पिंकी चौधरी लिखते हैं कि हिन्दू वादी सरकार में उन पर गुंडा एक्ट और एचएस की कार्रवाई से वह निराश और हताश हो गए हैं। इसलिए इच्छा मृत्यू चाहते हैं । 
बाद में हिंदू संगठनों ने तीन दिन का समय पुलिस प्रशासन को देते हुए धरने प्रदर्शन को समाप्त किया तथा पुलिस द्वारा कार्रवाई वापस न लेने की सूरत में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *