Dainik Athah

उद्घाटन से पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने रैपिडरेल कॉरिडोर का किया निरीक्षण

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।  मंगलवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमान राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने भारत की पहली रैपिड रेल जो निजामुद्दीन दिल्ली से लेकर मेरठ तक चलने वाली है।

यह रैपिड रेल पहले चरण में गाजियाबाद में शहीद स्थल से लेकर दुहाई तक 17 किलोमीटर की दूरी में चलाई जानी है उसका निरीक्षण किया। मंत्री वी के सिंह ने इसका निरीक्षण करते हुए समस्त गाजियाबाद व दिल्ली एन सी आर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रथम रैपिड रेल को जल्द ही देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। यह रैपिड रेल दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ मुजफ्फरनगर के यात्री जो इस रूट पर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं उन्हें इसका बेहद लाभ मिलेगा। यह रैपिड रेल भारत की सबसे आधुनिक सबसे तेज गति से चलने वाली पहली रैपिड रेल है। निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, महापौर सुनीता दयाल , नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक , रैपिड रेल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *