Dainik Athah

एशियन गेम्स में भारत की स्वर्णिम सफलता पर सीएम योगी ने विजेताओं को दी बधाई

  • मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी में पहला स्वर्ण दिलाने वाली ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की जोड़ी के कौशल को सराहा
  • जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा और रजत जीतने वाले किशोर कुमार जेना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जताया गर्व
  • मो. अनस याहिया, अमोज जैकब, मो. अजमल और राजेश रमेश की अगुवाई में स्वर्ण विजेता पुरुष 4400 मी. रिले टीम को दी शुभकामना

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने बुधवार को अपनी स्वर्णिम सफलता को जारी रखते हुए 3 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। भारतीय एथलीट्स की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हर्ष जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत तौर पर बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया। उल्लेखनीय है कि इन पदकों के साथ भारत के एशियन गेम्स में कुल 81 पदक हो गए हैं और भारत ने इन गेम्स में अपने आॅलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया है।
सीएम योगी ने सबसे पहले तीरंदाजी में भारत को एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड दिलाने वाले ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी को बधाई दी जिन्होंने मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में यह कीर्तिमान बनाया। सीएम योगी ने लिखा, ‘ओजस और ज्योति सुरेखा ने एशियन गेम्स में कोरिया को 159-158 के स्कोर के साथ हराकर तीरंदाजी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। उनके त्रुटिहीन कौशल और सहयोग के कारण यह महत्वपूर्ण जीत हुई। हमें अपने चैंपियंस पर गर्व है, जय हिंद।’
जेवलिन थ्रो इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भी अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ अपने खिताब का बचाव किया तो वहीं एक अन्य भारतीय किशोर कुमार जेना ने रजत पदक पर कब्जा किया। सीएम योगी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा, ‘88.88 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को और 87.54 मीटर के अपने प्रभावशाली व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ उत्कृष्ट रजत पदक के लिए किशोर कुमार जेना को बधाई। हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है, जय हिंद।’
मेंस 4400 मीटर रिले में भी भारतीय टीम पहले स्थान पर रही। सीएम योगी ने भारतीय टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भारत की एथलेटिक्स प्रतिभा की चमक दिख रही है। पुरुषों की 4400 मीटर रिले टीम को बधाई, जिसमें मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश शामिल हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में 3:01.58 के प्रभावशाली समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जय हिंद।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *