Dainik Athah

2024 में फिर यूपी लौटेगा मोटो जीपी भारत

  • मोटो जीपी की प्रमोटर कंपनी डोरना स्पोर्ट्स के प्रतिनिधियों ने सीएम योगी को बेहतरीन आयोजन के लिए दिया धन्यवाद
  • सीईओ कामेर्लो एजपेलेटा ने कहा- मोटोजीपी 2024 में एक बार फिर बीआईसी, भारत में आने को बेताब हैं राइडर्स

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। 22 से 24 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटो जीपी भारत के सफल आयोजन के बाद अब योगी सरकार 2024 में इसके आयोजन की तैयारी में जुट गई है। मोटो जीपी की प्रमोटर कंपनी डोरना स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। डोरना स्पोर्ट्स के सीईओ कॉमेर्लो एजपेलेटा, सीएफओ एनरिक अल्दामा, सीएसओ कार्लोस एजपेलेटा और प्रतिनिधि मार्कोस ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सीएम योगी के साथ टीम बिल्डिंग 18 में बैठक में भाग लिया और इस दौरान मोटो जीपी भारत के बेहतरीन आयोजन को लेकर धन्यवाद देने के साथ ही अगले वर्ष फिर लौटकर आने का वादा किया।

सीएम को भेंट किया हेलमेट
डोरना स्पोर्ट्स के सीईओ कामेर्लो ने सीएम योगी के साथ मुलाकात में मोटो जीपी रेस के आयोजन के लिए सभी तरह की प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे राइडर्स ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक और इसकी तकनीकी बारीकियों पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कामेर्लो ने यह भी कहा कि मोटोजीपी 2024 में एक बार फिर बीआईसी, भारत में आने को बेताब है और हम इसको लेकर उत्साहित हैं। इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी भारत के आर्थिक प्रभाव पर भी चर्चा की। कामेर्लो ने सीएम योगी को टोकन आॅफ एप्रिसिएशन के रूप में एक हेलमेट भेंट किया, जिस पर सभी 22 राइडर्स द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जिस पर बाद में कामेर्लो और सीएम योगी दोनों ने हस्ताक्षरित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *