Dainik Athah

सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

  • निगम ने आयोजित किया सफाई मित्र सम्मान समारोह
  • महापौर एवं नगर आयुक्त ने सफाई मित्रो एवं मालियों का बढ़ाया हौसला
  • गाजियाबाद को देश में नंबर वन बनाने पर निगम करेगा कार्य: विक्रमादित्य सिंह मलिक

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम नेहरू नगर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  जरनल वी के सिंह  सांसद एवं राज्यमंत्री सड़क परिवहन मंत्रालय उपस्थित रहे।नगर निगम लगातार शहर की स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से प्रारंभ हुआ, 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा, जिसके क्रम में आज सफाई मित्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सफाई मित्रों एवं उद्यान विभाग के मालियों को प्रशिक्षण भी दिया गया तथा उनके द्वारा शहर हित में किया जा रहे सफाई कार्यो की सराहना करते हुए उनका सम्मान भी किया गया।महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई मित्रो के  साथ मिलकर शहर में कई स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाएं सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम भी भव्य रूप से निगम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई।

कार्यक्रम में सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया गया कि शहर को चलाने के लिए एक दूसरे को समझने की आवश्यकता है हमे आपको ओर आपको हमे समझने की जरूरत है आपकी बदौलत ये गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में नम्बर 1 रहा है और आगे भी रहेगा और एक समय था कि गाजियाबाद कैसा था और एक आज का समय है कि गाजियाबाद कैसा है।

ऐसा कहकर उपस्थित जनों का मनोबल बढ़ाया गया।महापौर सुनीता दयाल कहा कि हम सब एक परिवार है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी अलग अलग है आपकी जिम्मेदारी शहर की सफाई की है और मुझे भरोसा है यदि आप ठान ले कि शहर साफ रहना है तो फिर शहर साफ ही होगा एवं अपने कार्य को ईमानदारी से पूर्ण करने का अलग ही आनंद है ये आप सभी जानते है एवं आप सफाई मित्रो एवं मालियों को कभी भी व्यक्तिगत कोई समस्या हो तो मैं सदैव त्तपर रहूंगी। महापौर ने उपस्थित महिला स्वास्थ्य प्रहरियों का विशेष मनोबल बढ़ाया।

नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों व उद्यान विभाग के मालियों को स्वच्छता के प्रति उत्साहित किया नगर आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय तथा ज़ोन के कार्यालय में बोर्ड का ओनर बोर्ड लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए इस बोर्ड में अत्यधिक मेहनत से कार्य करने वाले का फोटो सम्मान सहित लगाया जाएगा इस प्रकार उपस्थित कर्मचारियों को कार्य के प्रति मोटिवेट किया गया, बारी-बारी सफाई मित्रों को मंच पर बुलाकर मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह,  माननीय महापौर सुनीता दयाल  तथा नगर आयुक्त महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार,मुख्य अभियंता एन के चौधरी,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,मुख्य कर अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी, समस्त जोनल प्रभारी,समस्त सफाई निरीक्षक, समस्त सुपरवाइजर एवं सफाई मित्र/माली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *