- पत्रकारों ने एकजुट होकर किया धरना- प्रदर्शन
- मृतक आश्रित को एक करोड़ रुपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में गाजियाबाद के पत्रकारों में उबाल देखने को मिला। पत्रकारों में प्रदेश सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी थी। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को दिया गया।
पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या के विरोध में गाजियाबाद के पत्रकारों में नाराजगी थी। मंगलवार को सभी पत्रकार एकजुट हुए एवं मीडिया सेंटर से लेकर कलक्ट्रेट के मुख्य गेट तक जुलूस निकाला। इसके बाद पत्रकार वहीं पोर्च में धरने पर बैठ गये। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी, अजय औदिच्य, एसपी चौहान, लोकेश राय, अशोक ओझा, अशोक कौशिक, फरमान अली, पिंटू तोमर, राहुल शर्मा, तेजश चौहान आदि ने लगातार पत्रकारों पर हमले एवं हत्याओं की निंदा की। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मात्रा दस लाख रुपये की सहायता राशि मृतक आश्रितों को देने पर नाराजगी व्यक्त की।
इस मामले में पत्रकारों की और से संयुक्त रूप से अनुज चौधरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को ज्ञापन सौंपकर मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपये एवं सरकारी नौकरी की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज शर्मा, एसपी सिंह, विभु मिश्रा, मदन पांचाल, आशुतोष गुप्ता, प्रवीण अरोरा, तोषिक कर्दम, राजू मिश्रा, सोनू अरोड़ा, दीपक चौधरी, चिंटू त्यागी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी, सुमन चौधरी, सीमा गुप्ता, संजय मित्तल, रोहित सिंह, सचिन, सोनू खान, जयवीर मावी, जुबेर अख्तर, जय प्रकाश, मुकेश सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश, प्रदीप मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरीश राठौर, मुकेश कर्दम, शिवम गिरी, राजकुमारी चंदीला, सुनील कुमार, रमन शर्मा, जावेद, नोमी, वीनू, अरुण चंद्रा, अजय रावत, श्रीराम, बबली, सतेंद्र राघव, सीमा गुप्ता, उमेश कुमार, सहवज, मणिकांत, विकास कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, सन्नी, नरेश सिंघानिया, उस्मान सैफी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
जिलाधिकारी को आना पड़ा ज्ञापन लेने
पत्रकारों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर नगर मजिस्टेÑट शिव प्रताप शुक्ल ज्ञापन लेने के लिए आये। लेकिन पत्रकारों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक जिलाधिकारी स्वयं ज्ञापन लेने नहीं आयेंगे तब तक धरना चलता रहेगा। बाद में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ज्ञापन लेने आये तो उन्हें भी ज्ञापन नहीं दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ज्ञापन लेने पहुंचे तब उन्हें ज्ञापन दिया गया।
पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सप्ताह होगी बैठक
पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि पत्रकारों की समस्याएं है उनका लगातार निराकरण किया जाये। इस पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मौके पर ही अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया। समिति में पुलिस अधीक्षक नगर, जि