- राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, लखनऊ में होगा नवसृजित नोटरी अधिवक्ताओं के पदों हेतु साक्षात्कार
- साक्षात्कार हेतु तिथि व समय की सूचना अभ्यर्थियों के मोबाइल नं० एवं ई-मेल पर दी जायेगी
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों में नोटरी के नवसृजित पदों के सापेक्ष अधिवक्ताओं के चयन/ नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 18 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उप्र, सी-1. विक्रांत खण्ड-1, गोमती नगर, लखनऊ (शहीद पथ के निकट, अवध बस डिपो/रजीस होटल के पीछे) की बिल्डिंग में आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित कर दी गयी हैं। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दो पालियों में प्रात: 10:00 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2.00 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु तिथि व समय की सूचना उनके द्वारा आवेदन पत्र में अंकित मोबाइल नं० एवं ई-मेल पर पृथक से प्रेषित की जायेगी।
उक्त जानकारी प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-।। द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र (बार काउन्सिल अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र) हाईस्कूल प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड, दो फोटो मूलरूप में तथा इनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ भी साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। साक्षात्कार हेतु राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के गेट नं0-03 से ही प्रवेश दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को जनपद अलीगढ़, आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा (जेपी नगर), 19 सितंबर को औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, 20 सितंबर को बांदा, बाराबंकी, बरेली, 21 सितंबर को बस्ती, भदोही (संत रविदास नगर), बिजनौर, बदायूं, 25 सितंबर को बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, 26 सितंबर को इटावा, फरूर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, 27 सितंबर को गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, 03 अक्टूबर को हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, 04 अक्टूबर को झांँसी, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर देहात, 05 अक्टूबर को महोबा, कन्नौज, कानपुर नगर, 06 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मीरजापुर, 07 अक्टूबर को मैनपुरी, मथुरा, मऊ, सहारनपुर, मेरठ, 08 अक्टूबर को लखनऊ, 09 अक्टूबर को मुरादाबाद, पीलीभीत, 10 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ,़ प्रयागराज, 11 अक्टूबर को रायबरेली, रामपुर, संभल, 12 अक्टूबर को संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, 13 अक्टूबर को सोनभद्र, सुल्तानपुर, तथा 14 अक्टूबर को सीतापुर, उन्नाव के लिए इस प्रकार साक्षात्कार हेतु तिथियां निर्धारित की गयी हैं।