Dainik Athah

Gionee Max: 5,000mAh की बैटरी वाला फोन, मात्र 5,999 रुपए में

Gionee Max को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में लगभग एक साल के बाद वापसी की है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Gionee Max की कीमत 2GB रैम 32GB वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 31 अगस्त से शुरू होगी.

Gionee Max के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.1-इंच HD+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एक 13MP का कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Gionee Max की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *