नगर आयुक्त सहित अधिकारियों ने पांचो ज़ोन मे किया पौधारोपण , चलाया धूल मुक्त अभियान
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद: नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के क्रम में स्काई ब्लू कार्यक्रम के अंतर्गत वायु स्वच्छता दिवस मनाया गया। जिसमें शहर को जागरुक करते हुए धूल मुक्त अभियान भी चलाया गया तथा कई स्थानों पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। नगर निगम लगातार प्रयास करता है कि शहर में प्रदूषण कम हो तथा शहर को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण शहर वासियों के लिए बनाया जा सके इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों ने मिलकर दयानंद पार्क कवि नगर जोन में पौधारोपण किया तथा सड़क से धूल उठाकर थैले में भर धूल मुक्त अभियान चलाया, इसी प्रकार अन्य जोनों में भी पौधारोपण तथा धूल मुक्त अभियान चलते हुए जन जागरूकता की गईlउद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश के क्रम में शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर मोहन नगर गोल पार्क के पास कवि नगर दयानंद पार्क के पास धूल मुक्त अभियान चलाते हुए सड़क से धूल उठाई गई तथा दयानंद पार्क में उन्होंने स्वयं पौधा रोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।,