अथाह संवाददाता , गाजियाबाद। बुधवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हिंडन से लुधियाना और वापसी के लिए फ्लाईबिग की उद्घाटन उड़ान के फ्लैग-ऑफ समारोह में “मुख्य अतिथि” के रूप में उपस्थित हुए। यह फ्लाइट जिसमें भारत की पहली 19-सीटर डीएचसी-400 ट्विन ओटर वाणिज्यिक सेवा शामिल है। यह आयोजन हवाई कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है, जो उड़ान 4.2 लघु विमान योजना (एसएएस) के माध्यम से संभव हुआ है। इस सफल कार्य के लिए गाजियाबाद के वी.के. सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अब इस उड़ान का लाभ गाजियाबाद व सभी क्षेत्रीय लोगों में मिल सकेगा। आगामी दिनों में हिंडन एयरपोर्ट से अनेकों राज्यों में उड़ान शुरू होगी ताकि दिल्ली के स्थान पर हिंडन एयरपोर्ट का उपयोग कर सकेंगे।