Dainik Athah

7 से 10 सितंबर तक आवश्यक होने पर ही करें दिल्ली का सफर

  • दिल्ली में जी- 20 शिखर सम्मेलन 8 से 10 तक
  • अधिकांश मार्गों पर कड़े यातायात प्रतिबंध रहेंगे लागू
  • सब्जी- दूध को छोड़कर अन्य भारी वाहनों के लिए दिल्ली में नो एंट्री
  • गाजियाबाद यातायात पुलिस ने भी जारी किया डायवर्जन प्लान, 7 को शाम 7 बजे से होगा लागू

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    अगले चार दिन अर्थात सात से दस सितंबर तक यदि बहुत आवश्यक न हो तो आप दिल्ली जाने से बचें। दिल्ली में जी- 20 शिखर सम्मेलन के चलते हर प्रकार के वाहन के लिए सख्त यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद यातायात पुलिस भी सात सितंबर की शाम सात बजे से यातायात प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने जा रही है।
    दिल्ली में जी- 20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि सम्मेलन के दौरान सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसके साथ ही सलाह दी गई है कि कहीं आने जाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे का प्रयोग किया जाये। अपर पुलिस आयुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सात सितंबर को शाम सात बजे से यातायात प्रतिबंध लागू कर दिये जायेंगे। इसके तहत दिल्ली सीमा में किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
    कुशवाहा ने बताया कि राष्टÑीय राजमार्ग 91 बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहनों को लाल कुआं से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को एनएच 9 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भेजा जायेगा। इसी प्रकार एनएच 9 पुरानी एनएच 24 से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को डासना से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भेजा जायेगा। इतना ही नहीं मेरठ की तरफ से आने वाले भारी वाहन भी गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। इन वाहनों को दुहाई में रोक कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से भेजा जायेगा।

इतना ही नहीं सहारनपुर- बागपत की तरफ से आने वाले वाहनों को भी लोनी व दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इस दौरान फल, सब्जी, दूध और चिकित्सा संबंधी सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को ही छूट दी जायेगी। इसके साथ ही गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले रास्तों यूपी गेट, गाजीपुर बार्डर, सीमापुरी बार्डर, तुलसी निकेतन, लोनी बार्डर, खजूरी पुस्ता मार्ग से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध गाजियाबाद में सात सितंबर की शाम सात बजे से लागू हो जायेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी और चिकित्सा संबंधी वाहनों को छूट रहेगी।
रामानंद कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गाजियाबाद


दिल्ली- एनसीआर के लोगों ने बना लिया घूमने का लंबा प्लान

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते सख्त यातायात प्रतिबंध लागू होने के कारण दिल्ली एनसीआर के लोगों ने घूमने का लंबा कार्यक्रम सात से 10 सितंबर तक का बना लिया है। एक टूर आपरेटर बताते हैं कि हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में अधिकांश होटल में अब जगह नहीं बची है। यदि कहीं पर होटल लेना है तो कई गुना किराया वसूल किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के बिजनेस मैन के साथ ही दिल्ली एवं केंद्र सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाहर घूमने का प्लान बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *