Dainik Athah

केन्द्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने किया सदस्यता महाभियान का शुभारम्भ

सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए सरकार कटिबद्ध: वी के सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद  वी के सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित बी—पैक्स सदस्यता महा अभियान—2023 का सजीव प्रसारण देखा गया।कार्यक्रम शुभारम्भ के दौरान डा वी के सिंह, 
विधायक मंजू शिवाच, अजीत पाल त्यागी, नन्दकिशोर गुर्जर, कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि०, श्रद्वा अनंग सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, संदीप सिंह मुख्य कार्यपालक , सहकारिता विभाग एवं कोआपरेटिव बैंक के अधिकारी , कर्मचारी गण एवं बी-पैक्स सहकारी समितियों के अध्यक्षगणों की उपस्थिति रहीं। महासदस्यता अभियान 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम के उपरान्त महासदस्यता अभियान के अन्तर्गत पैक्स समितियो द्वारा बनाये गये सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित बी पैक्स वं कृषक बन्धों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सर्वागिण विकास में सहकारिता के महत्व को समझते हुए केन्द्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय का गठन किया तथा मंत्रालय गठन उपरान्त बी- पैक्स (सहकारी समितियों) के सुदृढीकरण की दिशा में विभिन्न कार्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किये गये है, जिसे हमारी जनपद की ग्रामीण जनता लाभान्वित हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा इस महासदस्यता अभियान 2023 में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ आवंटित सदस्यता लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्रामीण स्तर से उपस्थित सभी कृषको एवं बी पैक्स अध्यक्षो का आभार प्रकट किया गया और महासदस्यता अभियान में अच्छे परिणाम के संबंध में सभी को मिलजुलकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। 
कार्यक्रम में ​जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी  गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, सीएमओ डॉ.भावतोष शंखधर, जिला परियोजना अधिकारी श्री पी.एन.दीक्षित, नाबार्ड सी.के.गौतम सहित अन्य विभाग अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *