Dainik Athah

सीडीओ ने की उ प्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत: हस्ताक्षरित किये गये एम ओ यू की विभागवार समीक्षा बैठक

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में उ प्र  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित किये गये एमओयू की विभागवार समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) हेतु तैयार एमओयू की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुऐ जानकारी मांगी गई कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कितने एमओयू, जीबीसी हेतु धरातल पर आ चुके हैं एवं कितने एवं किस-किस विभाग के एमओयू के क्रियान्वयन में समस्या आ रही है।बैठक में श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक सम्बन्धित विभाग को उनके विभागान्तर्गत हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० से सम्पर्क कर निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से निवेशकों की भूमि की माँग / उपलब्धता अथवा अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित एमओसी / स्वीकृति के सम्बन्ध में ऑनलाईन Land Facilitation Form भरवाया जाना है, तदोपरान्त भूमि की उपलब्धता के आधार पर उक्त एम०ओ०यू० को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु GBC Ready कराया जायेगा, किन्तु सम्बन्धित विभागों द्वारा निवेशकों से सम्पर्क न किये जाने के कारण शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष जी०बी०सी० हेतु तैयार एम0ओ0यू0 की संख्या बहुत ही कम है। यह सुनिश्चित कर लें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एमओयू जिनका निवेश लगभग 1250000 करोड़ है, के सापेक्ष ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद में लगभग 50000 करोड़ के एमओयू GBC Ready हो जायें।

उक्त समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में तैनात उद्यमी मित्रों द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से सभी विभागों के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० एवं जी०बी०सी० हेतु तैयार एम0ओ0यू0 की प्रगति प्रस्तुत की गई एवं सभी विभागाध्यक्ष को निवेश सारथी पोर्टल पर ऑनलाईन Facilitation Form पर सूचनाऐं अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी,  जिला उद्यान अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ प्र राज्य सड़क परिवहन निगम लि, अवर अभियंता / सहायक अभियंता,जीडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी यूपीसीडा, दुग्ध निरीक्षक, डेयरी डेवलेपमेण्ट फोरमेन, आई०टी०आई० वोकेशनल एजुकेशन एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जनपद में तैनात उद्यमी मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *