Dainik Athah

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांसद वीके सिंह ने एकत्र की मिट्टी,शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। सोमवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के गांव बादशाहपुर सिरोली के प्राथमिक विद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रवासियों के माध्यम से क्षेत्र की मिट्टी को इकट्ठा किया। इस मिट्टी को एकत्रित करने के साथ-साथ सांसद ने एक शपथ ग्रहण क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर किया। इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत ही नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा कम्पोजिट विद्यायल बागराणप में आयोजन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मान एवं शिलाफलकम कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रमों के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।इसके अलावा मुरादनगर विधानसभा के ग्राम सुठारी और ग्राम डासना के प्राथमिक विद्यालय कल्लूगढ़ी में आयोजित ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शहीदों के परिवारों को पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और उसके बाद गांव-क्षेत्र की मिट्टी के घड़े में अभियान के तहत एकत्रित किया गया।  सभी ग्राम वासियों को एकता अखंडता और देश के सैनिकों को सम्मान करने के लिए शपथ ग्रहण भी कराई। ग्राम सुठारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  सांसद ने शहीद विनोद यादव मार्ग के नाम से सुठारी गांव की रोड का नामांकन का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *