- मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर भी कयासों का दौर
- मुलाकात के दौरान गन्ना मूल्य भुगतान, सूखा और बाढ़ समेत अनेक मुद्दे उठाये
अथाह ब्यूरो
लखनऊ।राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनके समक्ष गन्ना मूल्य बकाया समेत अन्य मुद्दों को उठाया। इसके साथ ही इस मुलाकात के निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं। रालोद के अलगे कदम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि रालोद विधायकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को फ्री बिजली देने, त्वरित आर्थिक विकास योजना में सभी विधायकों को समान धन राशि आवंटित करने तथा अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया है। रालोद विधान मंडल दल के सदस्यों में खतौली के विधायक मदन भैया भी शामिल थे।
इस मुलाकात के बाद राजनीति क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि दिल्ली से जुड़े बिल पर मतदान के दौरान राज्यसभा सांसद एवं रालोद के मुखिया जयंत चौधरी गैर हाजिर रहे थे। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है कि जल्द ही रालोद का भाजपा के साथ गठबंधन होगा। हालांकि इन चर्चाओं का रालोद ने कोई खंडन नहीं किया है। अब जिस प्रकार रालोद विधायकों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई उसे भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों दलों के गठबंधन संबंधी चर्चाओं पर रालोद विधायक बोलने से बच रहे हैं।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी एक दल के नहीं सभी के होते हैं। विपक्ष के विधायक भी अपने मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलते रहते हैं। इस बार रालोद के सभी विधायकों ने एक साथ मुलाकात की और गन्ना मूल्य भुगतान, बाढ़, सूखा समेत अन्य समस्याएं उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
मदन भैया, विधायक खतौली