9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर सीडी का विमोचन एवं लघु फिल्म का प्रसारण 29 जुलाई को लखनऊ में
अथाह संवाददाता
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार में 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेता व यूथ आईकॉन नीरज सिंह द्वारा 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कराए गए कार्यों की सीडी का विमोचन लघु फिल्म का प्रसारण एवं महान विभूतियों का सम्मान एवं मां गोमती की आरती का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।यूथ आईकॉन एवं भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहां की पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की है भाजपा द्वारा जनता से जो वादे किए गए उनको पूर्ण करने का कार्य किया गया आज देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ते हुए नए आयाम छू रहा है ऐसे में पिछले 9 वर्षों में किए गए अनेकों कार्य पर बनाई गई सीडी का विमोचन एवं लघु फिल्म का प्रसारण 29 जुलाई को किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि भारत एवं उत्तर प्रदेश की नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनुज शेषावतार श्री लक्ष्मण द्वारा बताई नगरी लखनऊ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री वह लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा 9 वर्ष में कराए गए अभूतपूर्व कार्यों की सीडी का विमोचन लघु फिल्म का प्रसारण महान विभूतियों का सम्मान एवं मां गोमती की आरती का आयोजन 29 जुलाई शनिवार को श्यम4:00 सिटी मांटेसरी स्कूल ऑडिटोरियम एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का सानिध्य प्राप्त होगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधान परिषद सदस्य दिनेश शर्मा, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा गोविंद नारायण शुक्ला, अवध क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, विधायक आशुतोष टंडन, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक नीरज वोरा, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी बुक्कल नवाब, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता मौजूद रहे।