डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया बाढ़ क्षेत्रों का दौरा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने प्रशासनिक अमला के साथ बाढ़ क्षेत्रों को दौरा किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने करहेड़ा, नूरनगर, राजनगर एक्सटेंशन, नगला, सिटी फोरेस्ट आदि बाढ़ क्षेत्रों को दौरा किया। उन्होने राहत कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों या बाढ़ राहत शिविर में भेजा जाये। उन्होने खाद्य विभाग को आदेश दिये कि प्रशासन द्वारा उनकी खाद्य सामग्री का विशेष प्रबन्ध किया जाये। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त को निर्देशित किया कि त्वरित कार्यवाही के साथ बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराया जाये, जिससे पीड़ितों को जल्द राहत राशि प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने वित्त विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, खाद्यय आपूर्ति विभाग, वन विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों की विशेष देखरेख की जाये। बाढ़ पीड़ितों की सहायता में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बाढ़ क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एसडीएम सदर, एसडीएम वित्त सहित वित्त विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, खाद्यय आपूर्ति विभाग, वन विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।