22 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान: विक्रमादित्य सिंह मलिक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा—निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बन विभाग के अधिकारियों के साथ 22 जुलाई से 15 अगस्त तक होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत हिंडन नदी के किनारे प्रताप विहार स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहां 2000 से अधिक पौधारोपण करने की कार्य योजना बनाई गयी है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें, जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उसका चयन करते हुये गड्ढे एक दिन पूर्व अवश्य खोदवा ले जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके। अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के लिये ट्री गार्ड लगाये जाये जिससे बगैर सुरक्षा व देखभाल के पौधे जीवित रह सकते है,। इसलिये समय-समय पर पौधे को पानी दिया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में लगाये गये वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित सभी व्यवस्थाओं की कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागों वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग (सिंचाई), कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पर्यावरण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग व गृह विभाग (पुलिस) के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।