मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बेहतर ढ़ंग से हो रहा है कांवड़ यात्रा का आयोजन
लिफ्ट पर चढ़कर मंत्री असीम अरुण ने बरसाये कांवड़ियों पर फूल, सुंदर कांवड़ को शील्ड प्रदान की
कांवड़ियों की सेवा एवं उनके ऊपर पुष्प वर्षा से आत्मीक शांति का हो रहा अनुभव
विधायक डा. मंजू शिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने भी की पुष्प वर्षा
मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली जाटव ने किया आयोजन
अथाह संवाददाता मोदीनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मोदीनगर में स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाली लिफ्ट के ऊपर चढ़कर हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। जैसे ही कांवड़ियों को पता चला कि ये प्रदेश सरकार के मंत्री है उन्होंने भी उनके स्वागत में कसर नहीं छोड़ी। गुरुवार को गाजियाबाद में कांवड़ यात्रियों की व्यवस्था का निरीक्षण करने एवं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के बाद असीम अरुण मोदीनगर के राज चौराहा पर बनें प्रशासनिक शिविर में पहुंचे। यहां पर मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली जाटव ने उनके स्वागत के साथ ही कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा एवं सुंदर कांवड़ को प्रतीक चिन्ह देने का कार्यक्रम रखा हुआ था। यहां पर सबसे पहले असीम अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक डा. मंजू शिवाच, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश पी ने आकर्षक कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों को प्रतीक चिन्ह और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान जैसे ही कुछ शिव भक्तों को पता चला कि उन्हें सम्मानित करने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री है तो उनके साथ चल रही गाड़ी से उनके ऊपर भी पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद असीम अरुण एवं विनोद वैशाली जाटव एक लिफ्ट पर चढ़े और कांवड़ियों पर काफी समय तक पुष्प वर्षा की। दूसरी लिफ्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने चढ़कर पुष्प वर्षा की। इस दौरान विधायक डा. मंजू शिवाच नीचे खड़े होकर पुष्प वर्षा करती रही। इस मौके पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें असीम शांति एवं खुशी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा की योगी सरकार प्रदेश भर में हरिद्वार से जल ला रहे कावरियो को हर सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि किसी भी कांवड़ियों को असुविधा ना हो और उनकी सुरक्षा का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है जगह जगह पर पुलिस प्रशासन तैनात है कावड़ियों के लिए जगह जगह पर एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम भी लगी हुई है। इस मौके पर असीम अरुण ने कांवड़ यात्रा में पुलिस- प्रशासन का सहयोग कर रहे एनसीसी के कैडेट का उत्साह वर्धन भी किया तथा उनके बात करने के साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। असीम अरुण ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और कहीं भी किसी भी कांवड़ियों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी । इस मौके पर डीसीपी ग्रामीण रवि प्रकाश सिंह, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, एसडीएम संतोष राय, एसीपी रितेश कुमार, नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, अंकित गोयल, अंकित चौधरी, लेखाधिकारी ललित त्यागी, कामेश चौहान, नितिन त्यागी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।