Dainik Athah

हर जिले में पर्यवेक्षक भेजकर निर्णय करेगा प्रदेश भाजपा नेतृत्व

  • जिला- महानगर अध्यक्षों के फेरबदल को लेकर चल रहा गंभीर मंथन
  • जिले में दावेदारों की फौज ने डाला मेरठ, दिल्ली, लखनऊ में डेरा
  • बड़े नेताओं के यहां पर भी लगातार बढ़ रही दावेदारों की भीड़

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बदलाव के दौर से गुजर रही है। प्रदेश में जहां नये पदाधिकारी बनाये जायेंगे, वहीं क्षेत्रीय कमेटियों में भी बदलाव की बड़ी सुगबुगाहट है। इतना ही नहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में जिला व महानगर अध्यक्ष भी बदले जाने हैं। इसका कारण यह है कि ये सभी अपना कार्यकाल पूर्ण कर चुका हैं। जिला एवं महानगरों में बदलाव से पहले भाजपा जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर कार्यकर्ताओं की राय भी जानने का प्रयास करेगी।
    बता दें कि प्रदेश में भाजपा के सभी जिला व महानगर अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। प्रदेश में ऐसे जिले भी बड़ी संख्या में है जहां के अध्यक्ष अपना दो कार्यकल पूरा कर चुके हैं। इस स्थिति में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट है। लेकिन 2024 का चुनाव देखते हुए भाजपा क्या बड़ा करने का जोखिम ले सकेगी इसको लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस स्थिति में भाजपा के कद्दावर नेताओं का दिमाग संगठन के कामों में कम बदलावों पर अधिक है। स्थिति यह है कि वर्तमान अध्यक्ष अपना पद बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, वहीं जिला व महानगर संगठनों के पदाधिकारी खुद अध्यक्ष बनने के चक्कर में इधर से उधर दौड़ लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *