अधिकारी जिम्मेदारी से शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराएं कांवड़ यात्रा: डीएम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पूरे जनपद में कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जा सके। इस कार्य को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी कावंड मार्गों का समय-समय पर स्थल निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु का समय होने के फलस्वरुप सभी कावड़ मार्गों पर बिजली के खंभों को पॉलिथीन आदि से कवर करा दिया जाए। वहीं दूसरी ओर यदि कहीं पर बिजली के तार ढीले दिखाई दे, उनको तत्काल ठीक कराने की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार मार्गो पर यदि कहीं पर कोई कट बंद करने की आवश्यकता हो तो उन्हें बल्ली आदि से बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर कावंड मार्गों पर कहीं पर गड्ढा आदि न रहे संबंधित अधिकारियों के द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कावंड मार्गो पर जो खाने-पीने के स्टाल लगाए जाए वहां पर सभी खाने-पीने की सामग्री मानकों के अनुरूप सुनिश्चित रहे, इसके लिए खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों की टीम निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके संबंध में पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण भी अपनी अपनी कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा को संपन्न कराने में जिन विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं संबंधित अधिकारीगण अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर अपने कार्य को अंजाम देंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद के जिन शिवालय में कावंड यात्रियों के द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा वहां पर संबंधित अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों के द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाएंगी।