मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी किया दर्शन
अथाह संवाददाता
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर लैंड करने के उपरांत सीएम योगी सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा काल भैरव का पूरे विधि विधान से दर्शन और पूजन किया। सीएम योगी इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वेश्वर का षोडशोपचार विधि से अभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। जून महीने में मुख्यमंत्री की ये तीसरी वाराणसी यात्रा है। इससे पहले वे 11 जून और 15 जून को भी वाराणसी का दौरा कर चुके हैं।