डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का तबादला, शुभम पटेल डीसीपी गाजियाबाद
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। भारती सिंह अब गाजियाबाद में नयी अपर पुलिस आयुक्त होंगी, वहीं शुभम पटेल नये एसीपी होंगे।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के करीब एक दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर का तबादला अलीगढ़ किया गया है। उनके स्थान पर अयोध्या के एसएसपी मुनिराज जी को भेजा गया है। इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह का तबादला इसी पद पर गाजियाबाद किया गया है। अलीगढ़ मेंडीआईजी आनंद राव कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के पद पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करण नय्यर को इसी एसएसपी अयोध्या के पद पर भेजा गया है। प्रतीक्षारत आशीष श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त लखनऊ, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद रवि कुमार को इसी पद पर आगरा, एसपी फतेहगढ़ अशोक कुमार मीणा को इसी पद पर शाहजहांपुर, प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल को पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद, पुलिस उपायुक्त आगरा विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़, एस आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को इसी पद पर बलिया भेजा गया है। अभी यह पता नहीं लग सका है कि गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी को कहां भेजा गया है।