Dainik Athah

धर्मांतरण मामला: शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

बद्दो का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

  • गाजियाबाद पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग के अफसरों ने भी की पूछताछ

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद
    । धर्मांतरण के मामले में ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाये गये शाहनवाज उर्फ बद्दो को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उससे गाजियाबाद पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग के अफसरों ने गहन पूछताछ की है।
    आॅनलाइ गेम और धर्म परिवर्तन रैकेट के आरोप में महाराष्टÑ से गिरफ्तार शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को ठाणे की अदालत ने 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद पुलिस को दिया था। गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धर्मांतरण गिरोह के मास्टर माइंड बद्दो से पुलिस पूछताछ कर रही है। सोमवार देर रात उसे कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद लाया गया था। पुलिस को बद्दो के मोबाइल में दो मेल आईडी मिली हैं। उसमें एक उसी के नाम से दूसरी आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम की है। दूसरी आईडी में एक मेल मिला है। जिसमें पाकिस्तान से संबंधित एक आईडी (पहचान पत्र) बद्दो को भेजी गई है। जिसकी पुलिस जांच में जुटी है।
    आॅनलाइन गेमिंग एप के जरिये युवाओं का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो के पाकिस्तान कनेक्शन का संदेह है। सोमवार को ठाणे की अदालत में बद्दो की ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस ने उसके पाकिस्तान कनेक्शन और आतंकी संगठन आईएसआई से संपर्क में होने की आशंका व्यक्त की। सूत्रों के अनुसार देर रात को वायु मार्ग से बद्दो को लेकर पुलिस दिल्ली पहुंची जहां से उसे कड़ी सुरक्षा में गाजियाबाद लाया गया। गाजियाबाद लाये जाने के साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों ने उससे गहनता से पूछताछ की है। पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी पुलिस को मिले हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी साधे हुई है।
    सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद पुलिस और खुफिया विभाग बद्दो से उसके गाजियाबाद के संपर्कों की जानकारी हासिल करने में जुटे हैं। सूत्र बताते हैं कि मामले में विवेचक अब अदालत से जेल में बद्दो से पूछताछ की अनुमति लेकर पूछताछ करेंगे। इसके बाद ही आगे की पूछताछ एवं बरामदगी के लिए पुलिस उसकी रिमांड के लिए अदालत का दरवाजा खटखटायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *