जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, विभागीय जांच के निर्देश
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जेजे प्रसाद के विरूद्ध हर माह के प्रारम्भ में सभी दुकानों की लॉग इन आईडी (शॉप आईडी) से डिस्पैच निषेध करने तथा अनुज्ञापियों से रिश्वत मांगे जाने की शिकायतें थी। संयुक्त आबकारी आयुक्त, गोरखपुर द्वारा जांच कराने पर प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये। इस पर मंत्री द्वारा जेजे प्रसाद को निलम्बित करने तथा इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री एवं सरकार की मंशा भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की है। इसके अनुपालपन में अधिकारीगण अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु अत्यन्त ही ईमानदारी, निष्ठा एवं विभागीय हित में कार्य करें। शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता या भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।