Dainik Athah

जिले के समस्त संस्थान एवं सरकारी कार्यालयों में किया जाएगा योगाभ्यास: सीडीओ

  • 15 जून से 21 जून तक होने वाले योग पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग करें योगाभ्यास: विक्रमादित्य सिंह मलिक
  • 9वां अंतरराष्ट्रीय योग पखवाड़ा दिवस के संबंध में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर पर 15 जून, 2023 से 21 जून, 2023 तक आयोजित होने वाले 09वां अंतरराष्ट्रीय योग पखवाड़ा दिवस के संबंध में सीडीओ कार्यकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम क्षेत्रीय आयुष अधिकारी से योग दिवस की तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय आयुष अधिकारी से योग लक्ष्य के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त संस्थान एवं समस्त सरकारी कार्यालयों में योग का आयोजन किया जाना है। सीडीओ ने शिक्षा विभाग, बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से योगाभ्यास को लेकर स्थान चिन्हित करते हुए तैयारियों को समय रहते हुए पूर्ण करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त स्कूल सरकारी एवं गैर सरकारी में प्रात काल में योगाभ्यास कराया जाए।

इसी प्रकार उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी 15 जून से 21 जून तक कॉलेजों में योगाभ्यास कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी यह सुनिश्चित करें कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में योगाभ्यास कराया जाए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीनों तहसील एवं जिला मुख्यालय पर भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाए। जिसमें समय रहते हुए स्थान को चिन्हित करें जिससे योगाभ्यास का भव्य आयोजन हो सके।
सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को योगाभ्यास का कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि योगभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। उन्होंने सिविल डिफेंस के सदस्यों को भी योगभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराएं ताकि जनपद में योगाभ्यास अच्छी तरह हो सके। क्षेत्रीय आयुष अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून, 2023 को होने वाले योगाभ्यास के उद्घाटन एवं 21 जून, 2023 को होने वाले योगाभ्यास समापन कार्यक्रम में अच्छे प्रशिक्षकों को चिन्हित करते हुए योगाभ्यास का कार्य कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने योगाभ्यास पखवाड़े के अंतर्गत पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए जिसमें उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से प्रतियोगिताओं को कराना जाना सुनिश्चित करें जिससे 21 जून, 2023 को योग दिवस समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जा सके।
सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए योगाभ्यास स्थल पर ओआरएस, ग्लूकोज एवं पानी आदि की व्यवस्थाएं कराना जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य समस्त विभागों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी 15 जून, 2023 से 21 जून, 2023 तक चलने वाले योगाभ्यास में प्रतिभाग करें साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योगाभ्यास कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *