अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पद सहित कई अन्य पदों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे शुरू हुई वोट डालने का समय अपराह्न 3: बजे तक रहा। कुल मतदाताओं की संख्या 360 थी। सभी मतदाता कर्मचारियों ने बड़े उल्लास के साथ अपने अपने मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शुरू से ही कांटे का मुकाबला माना जा रहा था ।मतदान के बाद शाम को हुई गिनती के बाद अध्यक्ष पद के लिए श्रीचंद सारस्वत विजयी घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी संजीव भटनागर ने श्रीचंद सारस्वत सहित अन्य पदों के लिए विजई हुए पदाधिकारियों की घोषणा की अध्यक्ष पद के लिए श्रीचंद सारस्वत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर बाजी जीत ली उन्हें 183 मत प्राप्त हुए जबकि उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता ने नरेंद्र शर्मा को पराजित किया उन्हें 244 वोट प्राप्त हुई।
महामंत्री पद पर महेश पाल को 180 वोट हासिल हुई उन्होंने राजकुमार को शिकस्त दी।संयुक्त सचिव राकेश बाबू को 170 मत मिले उन्होंने राम मेहर गिरी को हराया। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव को 249, संगठन मंत्री जीत बहादुर को 259, प्रचार मंत्री ब्रह्मपाल को 151 मत प्राप्त हुए जबकि कार्यालय मंत्री जगत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया। निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने में संजीव भटनागर चुनाव अधिकारी सतीश तिवारी सह चुनाव अधिकारी देव आनंद शर्मा सहित चुनाव अधिकारी विमलेश कुमार, तरुण कुमार, रामबरन यादव सदस्य एवं पोलिंग कर्मचारी राम अवतार शर्मा हरीश राठौर रितेश गुप्ता निर्मल पाल सिंह का विशेष योगदान रहा।